ट्रक और बोलेरो की टक्कर में 10 की मौत, सीएम बघेल ने मृतक आश्रितों को 4-4 लाख देने की घोषणा

रायपुर छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है जिस हादसे में 10 लोगो की मौके वारदात पर ही मौत हो गयी इस हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख – पुकार मच गयी थी जानकारी के मुताबिक सभी लोग शादी समारोह से लौट रहे थे . मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हादसे पर दुख जताया है।
बताया जाता है कि बालोद जिले के जगतारा के पास यह बड़ा सड़क हादसा हुआ है। मृतकों में पांच महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं। मिली जानकारी के मुताबिक बोलोरो पर सवार सभी लोग धमतरी जिले के सोरम भट्गावं के रहने वाले थे , सभी बाराती शादी समारोह में शामिल होने कांकेर जिले के मरकाटोला गए थे तभी वापसी के दौरान बालोद जिले की जगतरा के पास यह दुर्घटना घटी ।
सभी लोग एक ही परिवार के रहने वाले थे। हादसे में केवल छह महीने का एक बच्चा ही बचा है, जो गंभीर रूप से घायल है। उसे इलाज के लिए रायपुर रेफर कर दिया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुख जताते हुए प्रत्येक मृतक के परिजनों को चार लाख रुपये देने की घोषणा की है।