Automobile

भाजपा के विकास यात्रा में विपक्ष ने किया वार- (ये तो हिसाब यात्रा है ,विकास यात्रा थोड़ी न)

Spread the love

भाजपा सरकार की विकास यात्रा प्रदेश भर में विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में निकली है भाजपा विधायक पहाड़ सिंह कनोजे के दौरा विकास यात्रा में लगातार विरोध बंगाली विधानसभा क्षेत्र में झेलने को मिल रहा है आम जनता और यात्रा के दौरान ,अन्य समस्या को विरोध शुरू कर दिया गया है इस दौरान पुलिस के सामने भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाने लगे विधायक आपने आप को बचाते नजर आ रहे है।

यहाँ तक आम जनता भी विधायक के ऊपर नारे लगये दिखे यात्रा चालू होने से पहले ही विधायक वापस लोट गए ये घटना सब सोसल मिडिया में तेजी से फ़ैल गया।

भाजपा के विकास यात्रा में विपक्ष ने किया वार

दूसरी ओर हाटपिपलिया विधायक मनोज जब विकास यात्रा पर थे तब ही ग्रामीणों दौरा लैंड पुलिंग को ले कर उसके खिलाफ विरोध किया लैंड पुलिंग को लेकर प्रशासन के द्वारा लगातार यहाँ कार्य किये जा रहे है मनोज द्वारा जमीन स्तर ग्रामीण किसान नाराज होकर विरोध किया जा रहा है जिसको लेकर लगातार विरोध किया जा रहा है विधायक मनोज का भी किसानो के सामने विकास यात्रा में सामने आया है।

विपक्ष के अनुसार कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह का बोलना है की मैंने इतना साल में भाजपा का दुरदसा विधायकों के पहले कभी नहीं देखा था जो अभी देखना पड़ रहा है और पहाड़ो में सिंह कनोज में भी विरोध किया जा रहा है विधायक मनोज को विधानसभा में घेर लिया जाता है यहाँ तक तो जमीन हड़पने की बात भी की जा रही है।

इसके द्वारा किये गए कार्य को लोगो में फैला जा रहा है और कितना झूठ बोलते है इंसान यहाँ तो 18 साल से सरकार है लेकिन कुछ नहीं कर पा रहे है मेरा यह कहना है की शिवराज सिंह ने 2018 में जनता आपको नकारते जा रहे थे कांग्रेस का सरकार तो नहीं बन रही है तो ये कहा से सरकार बनेगा यहाँ तो प्रदेश में कई लाख सीएम के द्वारा हेल्पलाइन की शिकायते बहुत ही पेंडिंग में पड़ा है फिर ये कैसा विकास हुआ , ये तो हिसाब यात्रा है ,विकास यात्रा थोड़ी न ।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button