Automobile

तीर्थ यात्रा से लौटे दुर्घटना पलटी बस – यात्री घायल ,बच्चो का हालत खराब

Spread the love

तीर्थ यात्रा से वापस लोटने के टाइम यात्री से बस में भरी यात्रा लोग का दर्दनाक दुर्घटना हादसा हुआ बस में बैठे कंडक्टर समेत 3 साल के बच्चे का हालत खराब। छत्तीसगढ़ के पेंड्रा से दर्दनाक दुर्घटना खबर सामने आई है पेंड्रा में हादसा हुआ यात्रियों से भरी बस पलट गई इस बस में करीबन 70 -60 यात्री थे

अचानक से बस चलते-चलते लालपुर गांव में पलट गई फिर इस बस की घटना में 13 यात्रियों घायल होने की खबर आ रही है

बताया जा रहा है की अयोध्या से सुन्दर तीर्थ यात्रा से रायपुर की ओर जा रहे थे इसके दौरान गौरेला शहडोल के मांडपुर के ये बस से भरी यात्री का दुर्घटना हो गई सुनाने में आ रहा है की तेज रफ़्तार में ट्रक को बचाने के चाकर में ये दर्द नाक दुर्घटना हादसा हो गया साथ ही बतया जा रहा है

की ट्रक ड्राइवर फरहर है इसका तलासी जारी है और बताया जा रहा है की एक दर्जन लोग का घायल हालत है जिसमे बस के कंडेक्टर और 3 साल के बच्चे का हालत खराब है

हाल ही में सभी घायल यात्री को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जहा सभी का इलाज जारी है बताया जा रहा है की मध्य-प्रदेश और छत्तीसगढ़ के पास लालपुर गांव के पास मंदपुर घटना की बात है जहा बस में 70 से 60 यात्री थे बताया जा रहा है

की रुत पैर चलने वाली बसों में लगातार ओवरलोड होने का शिकयत आ रही है पर इसका कोई कारवाही नहीं ली जा रही है इसके वजा से कई हादसा होते जा रहा है और अगर कारवाही लेते तो आगे यैसा कोई हादसा नहीं होगा

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button