Chhattisgarh Latest News

आईसीएसई बोर्ड परीक्षा, कॉलेजों में एडमिशन इस साल भी मेरिट से ही

Spread the love

सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी होने के साथ ही कॉलेजों में एडमिशन को लेकर हलचल शुरू हो गई है। उच्च शिक्षा विभाग ने इस साल भी तय कर दिया है कि कॉलेजों में एडमिशन मेरिट लिस्ट के अनुसार ही दिए जाएंगे। कॉलेजों में बीए, बीकॉम, बीएससी जैसे यूजी कोर्स एवं एमए, एमएससी जैसे पीजी कोर्स में प्रवेश मेरिट से ही होगा।

रविवि कैंपस में ही स्थित सेंटर फॉर बेसिक साइंस (सीबीएस) में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक आवेदक 31 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 20 जून को प्रवेश परीक्षा होगी। इस एंट्रेंस टेस्ट से सीबीएस के 40 सीटों में एडमिशन होंगे। बारहवीं साइंस के आधार पर यहां एडमिशन दिए जाएंगे। एक बार प्रवेश लेने के बाद छात्र सीधे पीजी तक की पढ़ाई कर सकते हैं। यहां पढ़ने वाले हर छात्रों को हर महीने 5 हजार रुपए की स्कॉलरशिप भी दी जाती है।

शिक्षा सत्र 2023-24 के अनुसार बीएड, डीएलएड, बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग व पोस्ट बेसिक नर्सिंग में प्रवेश के लिए परीक्षा अगले महीने होगी। इसके लिए आवेदन जमा होने शुरू हो गए हैं। 31 मई तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। व्यापमं की ओर से पिछले हफ्ते चार प्रवेश परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया गया है। बीएड-डीएलएड की प्रवेश परीक्षा 17 जून और नर्सिंग के लिए एंट्रेंस टेस्ट 24 जून को लिया जाएगा। पीईटी-पीएटी समेत अन्य कोर्स की परीक्षाओं के लिए व्यापमं से निर्देश जल्द जारी होंगे।

रविवि के टीचर डिपार्टमेंट यानी यूटीडी में प्रवेश के लिए इस साल भी प्रवेश परीक्षा ली जाएगी। यहां एमए, एमएससी की पढ़ाई होती है। इस साल एमकॉम शुरू करने की तैयारी है। जून में ही प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन मंगाए जाएंगे। जून के पहले हफ्ते से प्रवेश शुरू होने के साथ ही पहली प्रवेश लिस्ट भी इसी महीने जारी हो जाएगी। कॉलेजों में 14 अगस्त तक दाखिले होंगे।की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। इससे पहले कक्षाएं भी शुरू हो जाएंगी। ताकि छात्रों की पढ़ाई पर असर न पड़े।

इसे भी पढ़े:- बिलासपुर में रेलवे ने वंदेभारत ट्रेन को किया बंद, रेलवे का दावा- कुछ दिनों के लिए है व्यवस्था

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button